अलीगढ़, नवम्बर 17 -- मिलावटी शराब, पनीर, दूध, खोवा के बाद मिलावटी पेट्रोल का मामला सामने आया है। एसटीएफ ने मिलावटी पेट्रोल बनाने वाली बड़ी फैक्ट्री यूपी के अलीगढ़ में पकड़ी है। यहीं से मिलावटी पेट्रोल-डीजल की सप्लाई यूपी के जिलों ही नहीं कई राज्यों में होती थी। पांच साल से शहरी सीमा में फैक्ट्री संचालित होती रही और आपूर्ति विभाग व पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। यूपी एसटीएफ के अनुसार उत्तर प्रदेश पट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बीते दिनों मुख्यमंत्री को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें प्रदेश में मिलावटी पेट्रोल व डीजल बेचने की आशंका जताई गई थी। 14 नवंबर को एसटीएफ गौतमबुद्धनगर की टीम ने फिरोजाबाद ने चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा। यहां से सद्दाम एवं चन्द्र विजय को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि मौ...