बरेली, जनवरी 25 -- बरेली। बवाल के दौरान 26 सितंबर 2025 को पुलिस पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। पुलिस ने मौके से बरामद कांच की बोतलों के टुकड़े जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे थे, जिनमें पेट्रोल होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इस जांच रिपोर्ट को अपनी विवेचना में शामिल किया है। बता दें कि कानपुर प्रकरण के विरोध में 26 सितंबर को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इस्लामिया ग्राउंड में भीड़ जुटाने का आह्वान किया था। मगर इस आयोजन को पुलिस-प्रशासन से अनुमति नहीं मिली और भीड़ को रोकने के लिए जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। इसके बावजूद भीड़ ने जबरन इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश की और रोकने के दौरान पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव व फायरिंग की गई और तेजाब की बोतलों व पेट्रोल बम से हमला किया। कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे के...