मेरठ, अक्टूबर 14 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस स्थित डीडीयू हॉस्टल में शुक्रवार देर रात पटाखे की आड़ में चलाए पेट्रोल बम मामले में कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। विवि ने पांच मुख्य आरोपियों को हॉस्टल से तत्काल प्रभाव से निष्कासित करते हुए सिक्योरिटी जब्त कर ली है। नौ छात्रों को एक-एक माह के लिए हॉस्टल से निलंबित कर हॉस्टल सिक्योरिटी जब्त की गई है। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने सोमवार को उक्त कार्रवाई की संस्तुति करते हुए घटना को हल्के में नहीं लेने, छात्रों से संवाद बढ़ाने एवं उक्त मामले की तह तक जाने के निर्देश दिए। कुलपति ने धमाके में प्रयुक्त ज्वलनशील पदार्थ का पता लगाने के लिए वार्डन की समिति बना दी है। समिति छात्रों से बात करते हुए यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि धमाके में क्या पदार्थ प्रयुक्त किया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने...