बाराबंकी, फरवरी 28 -- बाराबंकी। जिले के सफेदाबाद स्थित मयूर फीलिंग सेंटर (पेट्रोल पंप) पर दबंगों ने जमकर हंगामा किया। विवाद के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों को जमकर मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी दी। इस मामले में पम्प के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद स्थित मयूर फिलिंग सेंटर पेट्रोल पंप के प्रबंध श्री प्रकाश मिश्र ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बाइक से दो युवक पेट्रोल लेने पहुंचे। पेट्रोल लेने के दौरान उनका तैनात कर्मचारी से विवाद हो गया। जिस पर दबंगों ने सीएनजी टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट की। प्रबंधक ने बताया कि उसने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। मगर कुछ देर बाद दोपहर करीब 12 बजे वही युवक अंकुर यादव पुत्र गुड्डू यादव और...