हरिद्वार, जून 6 -- हरिद्वार। डीएम ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों से कहा कि करंट लगने से किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय से दुरुस्त कर सर्टिफिकेट उपलब्ध कराएं। उन्होंने खाद्य विभाग को पेट्रोल पम्पों पर पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखवाने के निर्देश दिए। पूर्ति, बांटमाप तथा खाद्य सुरक्षा विभाग को एक साथ मिलकर होटल, ढाबों पर रेस्ट लिस्ट चस्पा कराने, नाप-ताल यंत्र चेक करने तथा खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...