अयोध्या, जुलाई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जून के आधार पर सीएम डैशबोर्ड से सम्बन्धित कर एवं करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पंपों का सत्यापन-मुद्रांकन में प्राप्त प्रकरणों का समय पर निस्तारण कराएं तथा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के प्रकरणों का तहसील व विभाग स्तर पर प्राथमिकता से निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कर-करेत्तर एवं राजस्व प्राप्तियों को बढ़ाने के लिए प्रभावी रणनीतियां अपनाई जाए। तहसीलों पर अधिक समय से लंबित वादों का प्राथमिकता पर निस्तारण कराएं व उप जिलाधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करें। इसके साथ-साथ जिन-जिन योजनाओं में सी व डी श्रेणी प्राप्त हुआ है उनमें सुधार किया...