बदायूं, सितम्बर 1 -- पेट्रोल पंप के पार्टनर ने दूसरे पार्टनर के खिलाफ उझानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उझानी ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य के भाई प्रेम सिंह शाक्य ने पेट्रोल पंप के अपने ही पार्टनर, रिटायर फौजी सुनील कुमार तोमर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और पेट्रोल पंप पर रखी पीएनबी व एचडीएफसी बैंक की हस्ताक्षरयुक्त चेक बुक तथा बिक्री के दो लाख 35 हजार रुपये ले जाने का आरोप लगाया है। उन्हें धमकी दी गई कि अगर पेट्रोल पंप पर दिखे तो जान से मार देंगे। कहासुनी के बीच ही जब उन्होंने अपने ब्लॉक प्रमुख भाई को बुलाया तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित प्रेम सिंह शाक्य ने बताया कि उन्होंने थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सिकंदराबाद निवासी सुनील कुमार तोमर, जो कि रिटायर फौजी हैं...