शाहजहांपुर, मई 22 -- जिले के सभी पेट्रोल व डीजल पंपों पर उपभोक्ताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने को लेकर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) चमन शर्मा ने की। बैठक में पेट्रोल पंप स्वामियों और ऑयल कंपनियों के बिक्री प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के भीतर सभी पंपों पर शौचालय, पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाएं दुरुस्त की जाएं। डीएसओ ने कहा कि पंपों पर बने शौचालयों की साफ-सफाई नियमित होनी चाहिए। जो शौचालय जर्जर अवस्था में हैं, उनकी मरम्मत कराई जाए। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए रैंप अनिवार्य रूप से बनवाए जाएं। इसके अतिरिक्त स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, जिससे उपभो...