शामली, सितम्बर 7 -- शहर के कैराना रोड़ स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार सवेरे बिना हेलमेट के सैल्समैन द्वारा पेट्रोन न देने पर मारपीट की घटना प्रकाश में आने पर पेट्रौलियम डीलर्स एसोशिएसन ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होने आये दिन पेट्रोल पंपों पर हो रही मारपीट की घटना पर अंकुश लगाने और सुरक्षा व्यावस्था करने की मांग की। शनिवार सवेरे करीब 8 बजे शहर के कैराना रोड़ स्थित राणा फिलिंग स्टेशन पर एक बाइक सवार युवक पेट्रोल लेने के लिए आया। सैल्समैन द्वारा बिना हेलमेट के पेट्रोल न दिए जाने पर बाइक सवार युवक ने सैल्समैन पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिसके बाद पेट्रोल पंप पर अफरा तफरी मच गई। बाद में सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। वही पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिए जाने से इंकार करने पर की गई मारपीट की घटना से पेट्...