औरंगाबाद, मई 15 -- औरंगाबाद जिले में सिक्के के लेनदेन में दुकानदारों से लेकर पेट्रोल पंप संचालक को परेशानी हो रही है। लाखों रुपए के सिक्के विभिन्न जगहों पर अटके पड़े हैं। इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बैंक भी भारी संख्या में सिक्कों को लेने से मना कर रहा है। इसके पीछे वजह जो हो लेकिन लोग परेशान हैं। कुछ समय पूर्व मंदिरों में भी लाखों रुपए के सिक्के जमा हो गए थे जो धीरे-धीरे बैंकों में दिए जा रहे हैं। बैंकों ने इसके लिए भी हाथ खड़ा कर दिया था लेकिन बाद में कड़ाई करने पर कुछ नए नियम लगाकर सिक्के लेने का काम शुरू हुआ। देव सूर्य मंदिर में वर्तमान में 30 हजार रुपये के सिक्के पड़े हुए हैं। पूर्व में लाखों के सिक्के यहां जमा थे। बताया गया कि बैंक में सौ के सिक्के का एक पैकेट बनाकर प्रत्येक दिन 25 सौ रुपये का सिक्का जमा होता है। फिलहाल ...