मुजफ्फर नगर, जून 9 -- नई मंडी कोतवाली पुलिस ने फ्यूल स्टेशन से सात हजार लीटर डीजल चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 4300 लीटर डीजल, 1.05 लाख रुपये व एक पिकअप गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि गत 31 मई को अभिमन्यु चौहान निवासी साउथ सिविल लाइन ने थाने पर आकर तहरीर देते हुए बताया कि उसका भोपा रोड पर आरके फ्यूल स्टेशन है। निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प से सात हजार लीटर डीजली चोरी किया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पम्प से डीजल चोरी करने वाले आरोपी सलमान निवासी नऊआ नगला थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, जफरुद्दीन निवासी सुल्तानपुर थाना नौगांवा सादात जनपद अमरो...