कोडरमा, अगस्त 5 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत वैद्यडीह स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब एक अनियंत्रित मिक्सर मशीन अचानक पेट्रोल पंप में घुस गई। टक्कर से पंप का एयर मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय पेट्रोल पंप पर दर्जनों वाहन पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए खड़े थे और कई लोग भी वहां मौजूद थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग एवं वाहन बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि दुर्घटना में एयर पंप मशीन समेत अन्य उपकरणों को लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चौंकाने वाली बात यह रही कि मिक्सर मशीन पर कोई भी नंबर प्लेट अंकित नहीं था। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मिक्सर मशीन ग्राम शिवपुर में पीसीसी (सीमेंट कंक...