रामपुर, जून 23 -- सैदनगर। खौद जौहर बाईपास पेट्रोल पंप से डीजल ला रहे बाइक सवार किसान को अज्ञात वाहन ने रौंद डाला। हादसे के बाद किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद चौकी स्थित जौहर बाईपास का है। खौद का मझरा निवासी किसान भगवान शरण उम्र 40 वर्ष सोमवार शाम बाईपास स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेने के लिए गए थे। पेट्रोल पंप से डीजल भरवा कर किसान अपनी बाइक से घर आने लगे। बताते हैं सड़क पर आ रहे अज्ञात वाहन ने किसान रौंद डाला। हादसे के बाद किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान कुछ राहगीरों ने आरोपी वाहन चालक का पीछा किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली हादसे की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार घ...