रुडकी, जुलाई 21 -- रायसी लक्सर हाईवे के पेट्रोल पंप पर खड़ा ट्रैक्टर ट्राली किसी ने चोरी कर लिया। पीड़ित की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल कर ट्रैक्टर को खानपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। जबकि चोरी करने वाला आरोपी फरार हो गया है। कोतवाल राजीव रौथाण का कहना है कि पेट्रोल पंप से ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की तहरीर आई है। इस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्दी ही चोर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...