गाजीपुर, जुलाई 18 -- दिलदारनगर। दिलदारनगर देवल मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प संचालक मो. जमशेद खां निवासी उसिया ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे दिन में खजुरी गांव के तीन लड़के हमारे घर के सामने और पेट्रोल पंप के बीच में बैरिकेटिंग को तोड़कर पीछे की तरफ शराब पी रहे थे। मना करने पर गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। अंजान लोगों के बीच बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...