प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- औद्योगिक क्षेत्र थाना के जायसवाल नगर ब्योहरा में चोरों ने पेट्रोल पंप संचालक के घर से लाखों रुपये के जेवरात सहित हजारों रुपये नकदी और लाइसेंसी रिवॉल्वर पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस और डाग स्क्वाड व फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की। जायसवाल नगर ब्योहरा में रहने वाले जय प्रकाश जायसवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामपुर नगर, नैनी भाग के संघ चालक हैं और उनका शंकरगढ़ व चाकघाट में दो पेट्रोल पंप हैं। जय प्रकाश के मुताबिक, पूरा परिवार मकान में ताला बंद कर सुंदरकांड के आयोजन में गया था। आयोजन के बाद घर आए तो देखा कि आलमारी टूटी थी। वहां रखे लगभग चौबीस लाख रुपये के कीमती जेवरात, नकदी पंद्रह हजार रुपये और एक 0.32 बोर की लाइसेंसी रिवॉल्वर गायब थी। शुक्रवार को उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र थाने में इसकी सूचना दी।

ह...