पाकुड़, दिसम्बर 5 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देशानुसार गुरूवार को जिला परिवहन कार्यालय, पाकुड़ में पेट्रोल पंप मालिकों, दो एवं चारपहिया वाहन शोरूम संचालकों तथा परिवहन से संबंधित संस्थाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में निर्देश दिया गया कि जिले के सभी पेट्रोल पंप एवं वाहन शोरूम परिसर में उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विज़न सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। सभी कैमरों में 15 से 30 दिनों का वीडियो बैकअप रखना आवश्यक होगा। यह व्यवस्था सड़क सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और दुर्घटना निगरानी को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अनिवार्य की गई है। निर्देशों का अनुपालन नहीं करने...