सहरसा, फरवरी 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बैजनाथपुर पुलिस ने बीते दस फरवरी को तीरी स्थित पेट्रोल पंप कर्मी साथ लूट मामले का उद्भेदन करते हुए दो लाइनर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।बैजनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तीरी स्थित पूजा पेट्रोल पंप के नोज़ल मैन अजय कुमार से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाते और गोलीबारी करते हुए फायर करीब 21 हजार रुपए लूट लेने की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सहरसा, सुपौल, मधेपुरा व आसपास लगातार छापामारी किया ।गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट मे इस्तेमाल बाइक, लूट की घटना में इस्तेमाल एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बैजनाथपुर पुलिस को पेट्रोल पंप कर्मी अजय कुमार साथ 21...