सुल्तानपुर, जून 20 -- गोसाईगंज। लूट, चोरी, असलहे की तस्करी और अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त एक सक्रिय संगठित गिरोह के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की है। इस गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों की पहचान कर उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में केस दर्ज किया है। पुलिस को आरोपितों की तलाश है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते वर्ष 24 फरवरी को शराब की दुकान से मोबाइल और नगदी की चोरी की गई थी। 28 फरवरी 2024 की रात लखनऊ बलिया हाईवे पर राघवपुर शुक्ल में स्थित रॉयल पेट्रोलियम नाम के पेट्रोल पंप से काली पल्सर से आए नकाबपोश बदमाश असलहे के बल पर दो लाख चौदह हजार रुपया लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस की जांच में देवराजपुर करौंदीकला धीरज उपाध्याय उर्फ बाबा,शेर अली अमरेमऊ करौंदीकला, नौशाद आजमगढ़ और गोसाईंग...