बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। साइबर ठगों ने सिकंदराबाद के एक व्यक्ति को पेट्रोल पंप लगवाने का झांसा देकर 13.70 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित व्यक्ति ने सीएनजी पंप लगाने के लिए एक कंपनी को ई-मेल भेजा था, जिसके बाद साइबर ठगों ने उससे संपर्क कर ठगी को अंजाम दिया। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में सिकंदराबाद निवासी चंचल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अडानी गैस कंपनी का सीएनजी पंप लगाने के लिए 23 अगस्त को वेबसाइट से प्राप्त ई-मेल पर एक मेल भेजा था। 25 अगस्त को उनके ई-मेल पर जबाव आया, जिसमें जमीन की आवश्यकता, पंजीकरण, कमीशन समेत अन्य प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गईं। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें आवश्यक फार्म भरकर जरूरी दस्तावेज के साथ मेल पर मांगे। 10 सितंबर को आरोपियों ने पंजीकरण...