मोतिहारी, नवम्बर 15 -- चिरैया, निसं । चिरैया -मोतिहारी मुख्य पथ में भारत पेट्रोलियम पंप के बगल में अशोक मिश्रा की दुकान के सामने खड़ी ट्रक को चोरों चुरा लिया है। चोरी का आरोप पेट्रोल पंप के मैनेजर सुधीर कुमार पर लगी है। घटना थाना से महज आधा किमी की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर घटी है। मामले को लेकर ट्रक मालिक व थाना क्षेत्र के धरहरवा गांव निवासी राजेंद्र राय के पुत्र रंजन कुमार ने चिरैया थाना में एक एफ आई आर दर्ज कराई है। जिसमें पेट्रोल पंप मैनेजर सुधीर कुमार को आरोपित किया गया है। दर्ज एफ आई आर में कहा गया है कि हमेशा की भांति वे 8 नवंबर की रात चिरैया स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर अपनी ट्रक लगाया तो पंप का मैनेजर सुधीर कुमार गाड़ी लगाने से मना करते हुए गाली गलौज व मारपीट करने लगे तथा ट्रक नही हटाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे। किसी त...