बोकारो, मार्च 12 -- बोकारो। हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ पेट्रोल पंप में मंगलवार रात समुदाय विशेष के तीन युवकों के साथ बेवजह मारपीट की घटना बुधवार सुबह रामडीह मोड़ में हिंसक हो गई। दो पक्षों के बीच विवाद की भनक लगते एसपी मनोज स्वर्गियरी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बुधवार सुबह टाउन सर्किल के तमाम थानेदारों के साथ मोर्चा संभाला। पुलिस की सूझबूझ व सक्रियता के कारण सेक्टर नौ को अशांत होने से बचा लिया गया। पुलिस की मुस्तैदी के कारण होली के मौके पर पूरे इलाके में सामाजिक सौहार्द कायम है। घटनाक्रम की शुरुआत मंगलवार रात तब शुरू हुई, जब थाना क्षेत्र के धनगड़ी निवासी युवक मुस्ताक दो मित्रों के साथ पेट्रोल पंप में बाइक से पेट्रोल लेने पहुंचा। पेट्रोल लेने के क्रम में खटाल के कुछ युवक भी मौजूद थे। उन्होंने बेवजह उन युवकों के साथ बेरहमी ...