शामली, जून 9 -- पार्टनरशिप के नाम पर रुपये लेने तथा प्लॉट पर कब्जा कर पेट्रोल पंप चलाने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला अंसारियान निवासी शाहिद व मोहल्ला ख्वाजबक्श निवासी मो. नौशाद ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि उन्होंने मोहल्ला छड़ियान में 924 वर्गगज का प्लॉट का बैनामा अपने हक में कराया था। इसके बाद रिजवान के साथ तीन व्यक्तियों की पेट्रोल पंप को लेकर पार्टनरशिप हुई थी। इसी आधार पर किरायानामा रजिस्टर्ड कराया गया था। हालांकि, उसमें दर्शाया गया प्रतिमाह दस हजार रुपये किराया गलत है, जिसे धोखे से कराया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि उनसे लगभग 15 लाख रुपये नकद, शाहिद के खाते से नौ लाख 12 हजार रुपये तथा खुर्शेद के खाते से 11 लाख 50 हजार रुपये रिजवान व उसकी पत्नी के खाते में ट्...