धनबाद, मार्च 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाताधनबाद थाना क्षेत्र के कोर्ट मोड़ में स्थित पेट्रोल पंप में टायर का हवा चेक करने के दौरान रविवार की सुबह पंपकर्मियों ने कार चालक के साथ मारपीट की। डीजीएमएस कॉलोनी निवासी सुजीत कुमार ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है। पुलिस को दिए आवेदन में सुजीत ने बताया कि कार में पेट्रोल भरवाने के बाद उन्होंने पंपकर्मी को हवा चेक करने को कहा। इस पर कर्मी ने बताया कि टायर पंक्चर है। उन्होंने बताया कि पिछली बार भी टायर में डबल पंक्चर बता कर 300 रुपए ले लिए थे। इसी बात पर पंपकर्मियों ने मिल कर उनकी पिटाई कर दी। जब उन्होंने पंप के संचालक से इसकी शिकायत की तो संचालक ने बताया कि उनके साथ मारपीट करने वाले पंप के कर्मी नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...