उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। लोकनगर पूरन नगर स्थित श्याम सावित्री इनर्जी स्टेशन के प्रोपाइटर दीपेंद्र वर्मा निवासी एबीनगर के मुताबिक, पंप संचालन के लिए शुभम तिवारी उर्फ गोलू निवासी नीलकंठ स्वीटहाउस के पीछे इंदिरानगर को मैनेजर पद 11 मार्च को नियुक्त करवाया था। कलेक्टर फाटक निवासी हिमांशु पांडे को सहायक प्रबंधक पद, उसके पिता आनन्द पाण्डेय व भाई सिद्धान्त पाण्डेय को पंप आपरेटर, अभय सिंह पुत्र मनय सिंह निवासी ग्राम टेनई थाना मांखी एवं रंजीत बाजपेयी को अकाउन्टेंट के पद पर नियुक्त किया था। उक्त सभी ने धोखाधड़ी कर 17,19,372.20 रुपये का गबन किया। इसमें राजेश शुक्ला भी शामिल है। सभी आरोपितों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...