एटा, अक्टूबर 7 -- पेट्रोल पंप पर आग लगने के मामले में पुलिस की ओर से तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पेट्रोप पंप मालिक, संचालक और पंप पर काम करने वाली कंपनी को भी नामजद किया गया। कार्य के दौरान पंप पर आग बुझाने के संसाधन पूरे नहीं थे। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। थाना मलावन में तैनात एसआई रामलाल सिंह ने थाना बागवाला क्षेत्र के गांव परसोंन निवासी रेखा यादव पत्नी प्रमोद यादव, प्रदीप नारायण जौहरी निवासी आसपुर तथा काम करने वाली संस्था केसी कंपनी मथुरा को नामजद किया गया है। आरोप है कि भारत पेट्रोलमियम में पंप पर उपेक्षापूर्ण तरीके से बिना उपकरणों के काम कर रहे थे। इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने आसपास के क्षेत्र को भी बड़ा नुकसान हो सकता था। मालूम हो कि थाना मलावन क्षेत्र में आसपुर चौराहा के पास आग लग गई थी। आग लीकेज को सही ...