नई दिल्ली, जनवरी 2 -- जल्द ही पेट्रोल पंप आपको ऊर्जा स्टेशन के रूप में नजर आएंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इससे एक ही स्थान पर पेट्रोल व डीजल जैसे पारंपारिक ईंधनों के साथ जैव ईंधन, सीएनजी, एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिग सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने वर्ष 2028-29 तक देश में चार हजार ऊर्जा स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। तेल कंपनियों का कहना है कि वर्ष 2026 में ऊर्जा स्टेशनों की संख्या ढाई हजार तक पहुंच जाएगी। मंत्रालय का कहना है कि पेट्रोल पंपों को एकीकृत गतिशीलता केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए जमीन बहुत आवश्यक है। ऐसे में ऊर्जा स्टेशनों को ऐसी जगह स्थापित किया जा रहा है, जहां जमीन का कोई संकट नहीं है।डिजिटल पेंमट को बढावा इसके साथ पेट्रोल...