गंगापार, सितम्बर 16 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद कोतवाली के उपरदहां गांव के सामने हाईवे के बगल स्थित घनश्याम फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी आए दिन बदमाशों की हरकत से डरे हुए हैं। विवेककुमार सिंह भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की ओर से संचालित उक्त फिलिंग स्टेशन के अधिकृत संचालक हैं। सोमवार की रात लगभग आठ बजे कार सवार लोग फिलिंग स्टेशन पर पहुंच गए। कार्ड द्वारा भुगतान करने की बात कह कर कार में रखे गए कई केन में 13300 रुपए का डीजल भरा लिए। भुगतान किए बिना ही बदमाश कार लेकर मौके से भाग निकले। बदमाशों की हरकत सीसी कैमरे में भी कैद हो गई है। इतना ही नहीं 8 सितंबर की रात 9 बजे के करीब एक सेल्समैन कुछ दूर स्थित एक ढाबे पर खाना लेने के लिए गया था। बाइक से लौटते समय रास्ते में चार नकाबपोश बदमाश जबरन रोक कर उस पर हमला बोल दिए लिए। उसकी उसकी जेब में रखा गया ब...