सहारनपुर, नवम्बर 24 -- सोमवार को क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर पुलिस की चेकिंग की चलते टू व्हीलर वालों को हेलमेट के बिना कोई तेल नहीं दिया गया, बिना हेलमेट के चलते अनेक टू व्हीलर सवार पेट्रोल पंप से भागते नजर आए । चौकी प्रभारी नीरज पवार ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र के अनेक पेट्रोल पंप पर चेकिंग की गई जिसमें पंप मालिकों को टू व्हीलर सवार को हेलमेट लगाने के बाद ही तेल देने के लिए कहा गया। पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए तेल लेने आए बाइक स्वरों को चलन भी काटे। चौकी प्रभारी ने बताया कि चेकिंग अभियान जारी रहेगा उन्होंने बाइक सवारो से आह्वान किया कि वह बिना हेलमेट के सफर न करें हेलमेट लगाने में उन्हीं की ही सुरक्षा है। स्मार्ट फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक नेमचन्द् गर्ग ने बताया कि पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट लगाए टू व्हीलर को फ्यूल नहीं दिया जा रहा है।

हिं...