मैनपुरी, अप्रैल 10 -- कोतवाली क्षेत्र के औडन्य पडरिया निवासी हिमांशु भदौरिया पुत्र ओमप्रकाश भदौरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 9 अप्रैल के शाम 8 बजे राधारमन रोड स्थित नमन कृष्णा पेट्रोल पंप पर वह अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने आया था। तभी प्रशांत चौहान पुत्र शमशेर बहादुर निवासी आवास विकास कालोनी आया और सेल्समैन अजय के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब मैने इसका विरोध किया तो उसने अजय के साथ मारपीट कर दी और मुझे जान से मारने की धमकी देता हुआ बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...