मथुरा, अक्टूबर 28 -- कस्बा के बरसाना मार्ग स्थित भाजपा नेता के पेट्रोल पंप पर रविवार शाम बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। बाइक सवार नकाब पोश बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल डलवाया और फिर सेल्समैन से मारपीट कर कैश लूटने का प्रयास किया। लोगों के एकत्र होने पर बदमाश मौके से भाग निकले। जहां पर यह घटना हुई, उससे महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। गोवर्धन-बरसाना मार्ग स्थित पलसों पुलिस चौकी से 100 कदम दूरी पर भाजपा जिला पंचायत सदस्य महादेव शर्मा का गुरु कृपा नाम से पेट्रोल पम्प है। रविवार की शाम बाइक सवार नकाब पोश तीन लोग यहां पहुंचे। इन लोगों ने बाइक में पेट्रोल डलवाया। इतने में ही दूसरी बाइक वहां पहुंची। उस बाइक पर भी तीन युवक सवार थे। इस बाइक से एक बदमाश नीचे उतरा और सेल्स मेन पर लाठी से ह...