लखनऊ, अगस्त 17 -- गुड़ंबा के पैकरामऊ स्थित पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से मना करने पर दो युवकों ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। अन्य कर्मचारियों के बीच बचाव पर दोनों चले गए। कुछ देर बाद दोनों आरोपी अपने छह सात दोस्तों के साथ लौट कर आए और केबिन में घुसकर मैनेजर को पिटाई कर तोड़ फोड़ कर भाग निकले। मैनेजर की तहरीर पर गुड़ंबा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकीपुरम गार्डन सद्भावना सोसाइटी निवासी अंकित यादव गुड़ंबा के पैकरामऊ स्थित राजीव फिलिंग स्टेशन पर मैनेजर हैं। राजीव के मुताबिक मंगलवार रात 9:30 बजे दो युवक पेट्रोल पंप के पास आकर सिगरेट पी रहे थे। कर्मचारी विनीत ने उन्हें यहां सिगरेट पीने से मना किया तो दोनों गालियां देने लगे। विनीत के विरोध जताने पर दोनों ने विनीत के थप्पड़ जड़ दिए। एक घंटे बाद 10:30 छह सात लोग गालियां देते हुए केबिन मे...