प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 17 -- कुंडा, संवाददाता। शराब ठेके से ड्यूटी खत्म होने पर साथी संग बाइक से घर आते समय रास्ते में पेट्रोल पंप पर विवाद होने पर दूसरे बाइक सवार ने दोनों को गोली मार दी। सेल्समैन को छर्रे लगे जबकि उसका साथी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो अज्ञात बाइक सवार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है। हथिगवां थाना क्षेत्र के परानूपुर गांव निवासी धर्मपाल सरोज का 26 वर्षीय बेटा अमृतलाल सरोज लाल गोपालगंज के शराब ठेके पर सेल्समैन है। शनिवार रात वह दुकान बंद कर अपने साथी हरीलाल सरोज के 28 वर्षीय बेटे संजय सरोज निवासी पुरनेमऊ हथिगवां के साथ घर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे बछरौली स्थित पंप पर पेट्रोल भराने चला गया। वहां पेट्रोल भराने आए बाइक सवार दो युवकों से उसका विवाद हो गया। दूसरी बा...