प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 23 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। धरौली में स्थित पेट्रोल पंप पर कुछ लोग शनिवार शाम लाठी लेकर पेट्रोलपंप पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। पेट्रोल पंप पर घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। पेट्रोल पंप संचालक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के डेईडीह धौरहरा गांव निवासी रामशरण यादव का पेट्रोल पंप पट्टी आसपुर देवसरा मार्ग पर धरौली गांव में है। उनके बेटे विपिन यादव का आरोप है कि शनिवार देर शाम पड़ोसी गांव के दो लोग उनके पेट्रोल पंप पर लाठी डंडा लेकर आ गए। वे गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतर गए। इस पूरी घटना सीसीटीवी वीडियो भी बन गया। इस मामले में पीड़ित ने तहरीर दी है। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप पर अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित कर लिया गया है। कड़ी कार्रवाई की...