उरई, मई 1 -- कोंच। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ओम साईं सेल्स पैट्रोल पंप पर दलित संग पंप कर्मियो द्वारा मारपीट की गई। इस दौरान पत्नी पति को छोड़ने की गुहार लगाती रही पर पंप कर्मी नहीं माने । इस घटना का भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पंप के मैनेजर सहित तीन नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली में तहरीर देते हुए प्रदीप बाल्मीक ने पुलिस को बताया कि वो 29 अप्रैल को अपनी पत्नी संग कैलिया बाईपास पर स्थित ओम साईं सेल्स पैट्रोल पंप पर बाइक में पैट्रोल भरवाने गया था। वहां तैनात कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट कर दी और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए पीड़ित की तहरीर पर पंप मैनेजर केशव यादव, पंप कर्मी ...