शाहजहांपुर, मार्च 20 -- पड़ैचा स्थित पेट्रोल पंप पर कार में उधार डीजल डालने से मना करने पर सेल्समैनों से मारपीट करने और उनसे जबरन रुपये छीनने पर तीन दिन बाद एसपी के निर्देश पर तीन नामजद और चौदह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नही की गई है। इलाके के ग्राम पड़ैचा स्थित बिजय किसान सेबा केंद्र पर स्थित पेट्रोल पम्प के मालिक विक्रांत मिश्रा ने एसपी को दी तहरीर में बताया कि रविवार शाम आठ बजे उनके पम्प पर पड़ोस गांव इमलिया के बबलू, वीपी और उसके सगे दो भाई एवं लालू कार लेकर पम्प पर आए और तीन हजार का डीजल भरने को कहा। तीन सौ रुपये आनलाइन ट्रांसफर कर बाकी पैसे बाद में देने को बोला। इस पर सेल्समैन ने डीजल देने से मना कर दिया। इस बात पर आरोपियों ने अपने गांव से बारह अन्य अज्ञात लोगों को ...