हरिद्वार, सितम्बर 20 -- रोडवेज बस अड्डे के पास पेट्रोल पंप पर कर्मचारी ने ग्राहक की पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर उर्मिला निवासी बैरागी कैंप, बजरीवाला कनखल ने बताया कि उसका भाई गुड्डू पुत्र जय नारायण मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। 18 सितंबर को गुड्डू अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने सहगल पेट्रोल पंप पर गया था। वहां उसने 100 रुपये का तेल डलवाया और कर्मचारी को कुछ नोट और शेष सिक्के दिए। इस पर कर्मचारी आपे से बाहर हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...