रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- खटीमा। खटीमा और किच्छा में बीते रात को हुई लूट के आरोपियों को पकड़ने में पल से ने सफलता हासिल की है। शुक्रवार को गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट कोतवाली क्षेत्र खटीमा और रविवार को एमएफ्यूल पैट्रोल पम्प लालपुर कोतवाली क्षेत्र किच्छा में मोटर साइकिलों पर सवार 6 व्यक्तियों ने पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमन्चे के बल पर उनसे 56800/ को लूट कर फरार होने के सम्बन्ध में पुलिस को दी तहरीर के आधार पर कोतवाली खटीमा और किच्छा में मुकदमा दर्ज हुआ था।पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में सोमवार की रात को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया। अब पांच आरोपियों को को लूटी गयी धनराशि ,घटना में प्रयुक्त 02 तमंचों मय कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफतार किया गया गया है। इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपनी गिरफ्तारी...