शाहजहांपुर, नवम्बर 25 -- सीएनजी गैस सिलेंडर लेकर जा रहे वाहन में हाईवे पर सीएनजी गैस सिलेंडर लीक होने से हड़कंप मच गया। चालक गाड़ी लेकर प्लांट में चला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार को खानपुर सीएनजी प्लांट से गैस सिलेंडरों से भरी गाड़ी एक पेट्रोल पंप पर जाने के लिए निकली थी। हाईवे पर नगरिया मोड़ के आगे अचानक सीएनजी सिलेंडर लीक हो गए और उसमें से तेज आवाज के साथ गैस निकलने लगी। हाईवे पर कुछ वाहन चालकों ने इसकी जानकारी सिलेंडर लेकर जा रहा है वाहन चालक को दी तब उसने गाड़ी को हाईवे पर रोक लिया। सिलेंडर फट न जाए इसको लेकर हाईवे पर हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों के निर्देशानुसार गाड़ी को दोबारा सीएनजी प्लांट में भेज दिया गया। प्लांट के अंदर गाड़ी जाने पर ही पुलिस ने राहत की सांस ली। गाड़ी ...