गंगापार, सितम्बर 14 -- मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी अंतर्गत पतंजलि सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर रविवार की शाम करीब तीन बजे चार-पांच युवक पहुंचे और सेल्समैन से मारपीट कर पैसे छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान लोगों के जुट जाने पर सभी उचक्के मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद उन्हीं में से एक युवक पुनः पेट्रोल पंप पर पहुंच गया। सेल्समैन ने उसे पहचान लिया और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पकड़ लिया। पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसकी पहचान देवहटा गांव निवासी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...