सहारनपुर, जुलाई 31 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप से मोटर और इन्वर्टर चोरी के वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2100 रुपये की नगदी भी बरामद हुई है। मामला 29 जुलाई का है। ग्राम रमजानपुर निवासी गुलरेज पुत्र तालिब हसन ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसके पेट्रोल पंप से अज्ञात चोर मोटर और इन्वर्टर बैट्री चुरा ले गए। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने को पुलिस को टीम को लगाया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने देवला बाइपास के पास आरोपी शहनवाज उर्फ राजू पुत्र इलियास और नौमान पुत्र नजीर निवासी ग्राम सलेमपुर भूकड़ी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से 2100 रुपये की नगदी बरामद हुई है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...