बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जवाहरपुरी स्थित पेट्रोल पंप पर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। पेट्रोल भरवाने आए पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने एक व्यक्ति को वहां गिरा देखा, जिसके सिर में कीड़े पड़ चुके थे। उन्होंने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन मदद मिलने में घंटों लग गए। 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन 108 एंबुलेंस का कोई अता-पता नहीं था। विकेंद्र शर्मा और पुलिस कर्मी लगातार संपर्क करते रहे। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की जवाहरपुरी चौकी पुलिस ने भी कई बार कोशिश की, लेकिन लगभग एक घंटे तक एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। तमाम प्रयासों के बाद वाहन आया और बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर भी लापरवाही का आलम देखने को मिला। कर्मचारियों ने मरीज के सिर मे...