मुरादाबाद, फरवरी 16 -- मुरादाबाद-चन्दौसी हाइवे से सटे एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी निकालने को लेकर ड्राइवर के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। ड्राइवर के भाई ने घटना की शिकायत की पुलिस से कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के भीकनपुर कुलवाड़ा निवासी मोहम्मद जहांगीर ने पुलिस को दिये शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए बताया कि उसके बाद मोहम्मद हासिम ने अपना ट्रक चकफजपुर के पास एक एक पेट्रोल पंप पर खड़ा किया थाना उसके पीछे एक अन्य गाडी खड़ी थी। जिसको हटाने के लिए हासिम ने उस गाड़ी वाले से कहा लेकिन उसने गाड़ी हटाने से मना के दिया ,जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।इस दौरान गाड़ी वाले ने फोन पर अपने कुछ लोग पंप पर बुला लिए।आरोप है पंप पर आए कुछ दबंगो ने भाई हासिम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जैसे-तैसे भाई जान बचा कर मौके से भाग गया। आरोप...