देवरिया, अगस्त 6 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से चोरों ने 1000 लीटर डीजल चुरा लिया। पुलिस के नजरअंदाज करने से एक महीने में कई बार डीजल चोरी की घटना हो चुकी है। पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को एक बार फिर से चोरी की तहरीर दी है। चोरी की यह वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गई है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी रमाशंकर जायसवाल पुत्र किशोरी लाल जायसवाल पेट्रोल पंप मालिक है। उनका एक पेट्रोल पंप देवरिया कसया मार्ग स्थित रामपुर कारखाना थाने से महज 300 मीटर दूरी पर चलता है। पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक रमाशंकर जायसवाल का आरोप है कि बुधवार की तड़के लगभग 3:00 बजे जाइलो गाड़ी से चार लोग पेट्रोल पंप के पास आए। उन्होंने अपना वाहन संस्कृत पाठशाला के सामने लगा दिया। चारों ने पेट्रोल पंप पर खड़े तीन ट्रक से लगभग 1...