नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- पिछले कुछ सालों में देश का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट तेजी से आगे बढ़ा है। इस सेगमेंट ने हैचबैक जैसे सस्ते सेगमेंट को भी पीछे छोड़ दिया है। यही वजह है कि कई कंपनियां इस सेगमेंट में एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि, टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में इस सेमगेंट में पंच और नेक्सन जैसे मॉडल ही शामिल हैं। अब कंपनी इसमें नई सिएरा को जोड़ने वाली है। इस कार के अगले साल मार्केट में आने की उम्मीद है। अब इस SUV को एक पेट्रोल पंप पर देखा गया है, जिससे पेट्रोल इंजन ऑप्शन की पुष्टि हो गई है। सिएरा में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं। बेस वैरिएंट के लिए 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, हाई वैरिएंट के लिए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। जहां नैचुरली एस्पिरेटेड पे...