सिद्धार्थ, मार्च 1 -- इटवा। इटवा के बढ़नी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई है। एसडीएम कुणाल ने बताया कि अग्रवाल आटो मोबाइल पेट्रोल पंप के मालिक विश्वनाथ और मोतीलाल के खिलाफ वर्ष 2017 से कोर्ट में मामला चल रहा है। दोनों कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। कुर्की का नोटिस चस्पा करवाया गया है। इस कार्रवाई के बाद पेट्रोल पंप को बंद कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...