मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता टीपीनगर पुलिस ने पेट्रोल पंप पर कहासुनी के बाद किशोर को पिस्टल दिखाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से पिस्टलनुमा लाइटर बरामद किया है। महावीरजी नगर निवासी प्रक्षाल जैन 23 अप्रैल को दिल्ली रोड स्थित पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा। पहले पेट्रोल भराने को लेकर बाइक सवार युवक से विवाद हो गया। आरोप है युवक ने पिस्टल निकालकर प्रक्षाल पर तान दी। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी वहां से भाग निकला। प्रक्षाल के भाई आरजव की तरफ से टीपीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। वाहन का नंबर उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान करते हुए शनिवार को दबिश डाली और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान वीर पार्चा निवासी आलोक विहार ब्रह्मपुरी के रूप में हुई। उसने बताया जो पिस्टल उसने प्रक्षाल ...