गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गोरखनाथ के हुमायूंपुर निवासी व्यवसायी महेश कुमार गुप्ता से पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 1.90 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने फर्जी वेबसाइट, मेल और फोन कॉल के जरिये न सिर्फ रकम ऐंठी, बल्कि आईओसीएल (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड) के नाम पर नकली अलॉटमेंट लेटर और डीलरशिप सर्टिफिकेट तक जारी कर दिया। गोरखनाथ पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। महेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की साइट पर पेट्रोल पंप के लिए जानकारी ले रहे थे। इसी दौरान स्क्रीन पर एक पॉप-अप खुला। उस पर क्लिक कर निर्देशों का पालन करने के साथ ही डोहरिया बाजार,जगतबेला में पेट्रोल पंप अलॉटमेंट के लिए आवेदन भर दिया। इसके बाद मेल और मोबाइल पर लगातार संपर्क किया जाने लगा। आरोप लग...