प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- साइबर शातिर ने गयासुद्दीनपुर धूमनगंज निवासी एक व्यक्ति को पेट्रोल पंप दिलाने का झांसा देकर छह लाख 39 हजार रुपये ठग लिया। पीड़ित को खुद के ठगे जाने की जानकारी तब हुई जब रुपये लेने के बाद ठग ने अपना नंबर बंद कर लिया। गयासुद्दीनपुर निवासी राम भरोस राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने सितंबर में एक अखबार के डिजिटल पेज पर पेट्रोल पंप का विज्ञापन देखा और ऑनलाइन आवेदन कर दिया। 24 घंटे बाद उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई कि किसान सेवा केंद्र से उनके नाम पेट्रोल पंप निकला है। कॉल करने वाले ने ऑनलाइन ही सारे कागजात भेजने को कहा। उसकी बात पर यकीन कर उन्होंने मांगे गए कागजात भेज दिए। बाद में अलग-अलग तारीखों में उनसे 20 बार में कुल छह लाख 39 हजार 890 रुपये सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर कराया गया। इसके ...