बागेश्वर, अक्टूबर 2 -- बागेश्वर । फायर यूनिट द्वारा गरुड़ क्षेत्र के अंतर्गत जन-जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया। जिसके अंतर्गत दर्शानी इंडेन पेट्रोल पम्प में उपस्थित स्टाफ को अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूक किया। आग के प्रकार, आग को बुझाने के तरीके, प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग एवं रखरखाव की जानकारी दी। आग लगने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने तथा किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचना देने हेतु बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...